Site icon MLM Story In Hindi | Network Marketing Success Stories Hindi

गेन बिटकॉइन का अमित भारद्वाज बैंकाक में गिरफ्तार 2000 करोड़ का फ्रॉड का इल्जाम

Amit_Bhardwaj_arrested_Gain_Bitcoin_Mcap_Founder

Amit_Bhardwaj_arrested_Gain_Bitcoin_Mcap_Founder

अमित भरद्वाज (Amit Bhadwaj Gain BitCoin) जो गेन बिटकॉइन (Gain Bitcoin Scam) नाम की क्रिप्टो करेंसी एम कैप का मालिक था उसे थाईलैंड (Thailand Biggest Motivator) पुलिस द्वारा बैंकाक से गिरफ्तार किया गया है और उसे पुणे लाया जा रहा है| अमित के ऊपर गेन बिटकॉइन के जरिये लाखो निवेशको के २००० करोड़ ठगने का आरोप है, उसकी देश के कई राज्यों में क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency MLM) फ्रॉड के मामले में पिछले कुछ समय से पुलिस को तलाश थी |

अमित भरद्वाज ने कुछ समय पहले गेन बिटकॉइन के नाम से एक वेबसाइट शुरू की जिसमे निवेशको को बिटकॉइन के भारतीय रूपये मूल्य के बराबर या उसके मल्टिप्ल में निवेश करना होता था फिर उसके एवाज़ में अमित की गेन बिटकॉइन (Gain Bitcoin) निवेशको को 10% मासिक बिटकॉइन के रूप में 18 महीने तक देती थी, इससे निवेशको का पैसा 18 महीने में 180% होना मिनिमम ते था| स्कीम की खूबसूरती यह बताई जाती थी गेन बिटकॉइन वापिसी पैसे के बदले बिटकॉइन देगा जिसकी बाज़ार मूल्य दिन दुगुनी रत चोगुनी बढ़ रही है यह मुनाफा 80% लाभ के इलावा बिटकॉइन के बाज़ार मूल्य पर निर्धत्रित करेगा| जिसमे दावा किया गया था की कई निवेशको को महीन के 800% तक फायदा हुआ है |

इस स्कीम को समझाने के लिए और विश्वास दिलाने के लिए नामी 5 सितारा होटल में पार्टी और सेमिनार किये जाते थे, कॉकटेल पार्टी मतलब नेटवर्क मार्केटिंग फ्राड, जिससे निवेशको में विश्वास जगाया जा सके| शुरुवात में स्कीम के मुताबिक लोगो को पैसे के बदले बिटकॉइन दिए गए और जो मुनाफा तय था उससे भी कही ज्यादा निवेशको को मिला क्योकि बिटकॉइन का बाज़ार भाव बहुत तेज़ी से बढ़ा| स्कीम में लोगो का विश्वास बहुत जैम गया और देश के कोने कोने और विदेशो मैं भी गेन बिटकॉइन के हजारो निवेशक जुट गए| इसको तेज़ी से आगे बढ़ाने के किये नेटवर्क मार्केटिंग का सहारा भी लिया गया जिसमे नए निवेशको को लेन से पुराने निवेशको को मोटा कमीशन दिया जाता था |

गेन बिटकॉइन की सफलता के बाद अमित भरद्वाज ने mcap नाम से अपनी बिटकॉइन जैसी क्रिप्टो करेंसी बाज़ार में उतर दी जिसकी बाज़ार मूल्य 5 डॉलर प्रति सिक्के के हिसाब से देने तह हुआ और निवेशको को बिटकॉइन की बजाये mcap कमीशन के रूप में देने का आप्शन भी दिया गया और बताया गया की 5 डॉलर का mcap कुछ ही दिनों मैं बित्कोइन की तरह हजारो डालर प्रति कॉइन हो जायेगा|

निवेशको ने अपने बिटकॉइन के बदले mcap कॉइन (Mcap Coin) दिए गए और कुछ समय बाद उसका मूल्य घाट कर लगभग शून्य के बराबर हो गया तब जाकर निवेशको को यह एक सोची समझी ठगी का एह्ह्सास हुआ तो कुछ निवेशको ने इसकी शिकायत पुलिस में करनी शुरू की | जैसे ही इस बात का पता अमित भरद्वाज को लगा वह अपने कुछ खास लोगो के साथ दुबई में रहने लगा |

जैसे जैसे निवेशको की शिकायते पुलिस तक पहुच रही थी वैसे वैसे पुलिस पर अमित को गिरफ्तार करने का दबाव बढ़ता जा रहा था पर देश में न होने के कारण सरकार को दुबई पुलिस से सहायता लेनी पड़ी इससे पहले की दुबई पुलिस अमित को गिरफ्तार करके भारत को सोपती अमित दिल का दौरा के इलाज़ का बहाना करके दुबई से थाईलैंड की राजधानी Bangkok पहुच गया | Thailand Direct Selling Motivator

फिर सरकार को थाईलैंड सरकार से मदत लेकर अमित को Bangkok में गिरफ्तार किया गया और उससे अब Bangkok से पुणे लाया जा रहा है गेन बिटकॉइन में निवेशको के 2000 करोड़ रूपये डूबने का अनुमान लगाया जा रहा है|

दिल्ली की रहने वाली अनीता शर्मा ने 18 जनवरी 2021 में घर में बैठे बैठे Doge Coin (2 रुपये प्रति coin) में लगाए 1 लाख रूपये लगाए 70 दिन बाद उनकी रकम हो गयी 24 लाख रूपये, घर बैठे कमाए 2 महीने में 23 लाख रूपये |आज ही अपना फ्री क्रिप्टो ट्रेडिंग अकाउंट खोल करे छोटी रकम से शुरुवात करिये और जुड़िये बिटकॉइन की क्रांति के साथ 
Click Here To Open Your Free Account

Exit mobile version