डायरेक्ट सेल्लिंग (Direct Selling India) नेटवर्क मार्केटिंग या मल्टी लेवल मार्केटिंग मैं मोटिवेशन का अहम् रोल है और अनगिनत मोटिवेटर, प्रोफेशनल स्पीकर्स और ट्रेनर्स है और सबका एक ही मकसद है टीम तो मोटीवेट रखा जाये जिससे उनका मनोबल नेटवर्क मार्केटिंग मैं मिलने वाली शुरुवाती नाकामी को झेल पाए और इस व्यापार प्रणाली मैं एक मुकाम हासिल कर पाए|
आज मुझे इस व्यापार प्रणाली मैं लगभग 20 वर्ष हो चुके है और इसके उन पहलुओ को मैं समझने मैं थोड़ा बहुत अपने अनुभवों से कामयाब हो पाया हूँ उनमे से एक है Bangkok. अब आप सोचेंगे की Bangkok Thailand Biggest Motivator of Direct Selling का नेटवर्क मार्केटिंग (Network Marketing) के मोटिवेशन का क्या लेना देना पर आपको बता दूं इस शहर और देश से बड़ा कोई मोटिवेटर दुनिया मैं डायरेक्ट सेल्लिंग (Direct Selling Success Story) का नहीं है|
कैसे ? आइये जानते है
आपने देखा और सुना होगा की डायरेक्ट सेल्लिंग (Direct Selling Companies) की सभी कंपनिया अपने रिवॉर्ड और टूर प्रोग्राम मैं १ चीज़ कभी नहीं मिस करती वोह है बैंकाक और पटाया टूर | ऐसा क्या है की हर कंपनी अपने नेटवर्क मार्केटिंग के लीडर्स (Direct Selling Leaders) को इस देश और शहर मैं ले जाना चाहती है तो ज्यदातर जवाब मिलेंगे मस्ती और नाईट लाइफ के लिए पर यह अधुरा सच है की कंपनिया इस देश मैं डायरेक्ट सेल्लिंग (Direct Selling) सेक्स और नाईट लाइफ के लिए अपने लीडर्स को वहा लेकर जाती है, इसमें थोड़ी सच्चाई तो है पर पूरी नहीं है|
नेटवर्क मार्केटिंग मैं आने वाले ज्यादातर लोग इसमें आने से पहले विदेश यात्रा नहीं किये हुए होते क्योकि विदेशों मैं जाने के लिए बहुत सारे पैसे की जरुरत होती है और ज्यादातर लोग मध्यम वर्ग परिवारों से इस व्यापर मैं आते है जिनके पास आय के उतने साधन मोजूद नहीं होते|
नेटवर्क मार्केटिंग (Network Marketing Business) मैंने 1998 मैं शुरू की जिस मीटिंग को मैंने अटेंड किया उसमे 1 लीडर ने बैंकाक और पटाया टूर (Direct Selling Tour to Bangkok and Pattaya) मैं बिताये अपने अनुभव को शेयर किया और बताया की उस भव्य देश मैं उन्होंने अपनी ज़िन्दगी के बहुत ही खुबसूरत 7 दिन बिताये, उसी वक्त मैं इस व्यापार के लिए इतना मोटीवेट हो गया की शायद यह मौका मुझे दुनिया का कोई और व्यापार या नौकरी जिंदगी भर काम करने के बाद भी नहीं देगी और मैं इस सपने को सजोये इस व्यापार मैं कूद गया |
1998 से सन 2002 तक लगभग 4 साल लगे मुझे इस मुकाम तक आने मैं जब मुझे भी कंपनी ने बैंकाक और पटाया टूर मेरी अचिवेमेंट के बाद ऑफर किया | पांच दिन के इस टूर ने मेरी ज़िन्दगी को पूरी तरह से बदल कर रख दिया और मेरी सोच डायरेक्ट सेल्लिंग (Direct Selling) के लिए और भी मजबूत हो गयी|
क्यों?
मेरे पुरे परिवार और रिश्तेदारों मैं अकेला ऐसा व्यक्ति बना जो विदेश यात्रा करके आया था और जब परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों को पता चला की यह इस व्यापार की बदोलत हुआ तो वोह अचंभित रह गए क्योकि यही परिवार और रिश्तेदार 4 साल तक सुबह शाम ताने दिया करते थे की इसमें कुछ नहीं रखा और नौकरी कर लो|
मेरे परिवार की सोच इसके प्रति बदलने लगी और मेरे ऊपर और नेटवर्क मार्केटिंग के ऊपर लगे प्रश्न चिन्ह हटने शुरू हुए| जब परिवार का समर्थन आपको मिलने लगता है तो नतीजे बेहतर आने लगते है और यह तब होता है जब आप सामान्य से थोडा ऊपर का कुछ कर लो और बैंकाक और पटाया टूर आम ज़िन्दगी मैं सामान्य से बहुत ऊपर की श्रेणी की आज भी शामिल है| ऐसा नहीं है की आप अपने पैसे लगा कर बैंकाक और पटाया टूर आये उससे कुछ नहीं होगा क्योकि मोटिवेशन के लिए टीम का साथ होना आवश्यक है|
बैंकाक और पटाया टूर से आने के बाद अचानक मेरी मीटिंग्स मैं ज्यादा कन्वर्शन होने लगे क्योकि जो कहानी मैं सुन कर नेटवर्क मार्केटिंग मैं आया था अब वही कहानी सुना कर मैं और लोगो को इस व्यापार मैं आने के लिए प्रेरित कर रहा था| मेरी टीम के सहयोगी भी अचानक ज्यादा जोश मैं काम करने लगे थे मेरी फोटो और वीडियो को मीटिंग्स मैं शेयर करके वह बिज़नस को तेज़ी से आगे बढ़ा रहे थे| अचानक एक सेलेब्रिटी जैसा इस्तकबाल लोगो ने शुरू कर दिया जो अपने आप मैं एक बड़ी बात थी|
पेआउट अचानक तेज़ी से ऊपर की तरफ जाने लगा जो आमदनी मेरी चालीस पचास हज़ार महीने की थी वोह लाखो मैं पहुच गयी| तब मुझे समझ आया की नेटवर्क मार्केटिंग मैं बैंकाक और पटाया टूर सिर्फ एक घुमने की जगह नहीं है यह वोह चमत्कारी मोटिवेटर है जो आपको और आपकी टीम को अचानक पंख लगा देता है और मेरी नज़र में इससे बड़ा कोई मोटिवेटर डायरेक्ट सेल्लिंग (Direct Selling) मैं नहीं है|
बैंकाक और पटाया टूर ले जाने का सबसे बड़ा कारण है नेटवर्क मार्केटिंग लीडर को यह एहसास करना है की डायरेक्ट सेल्लिंग की ताकत सिर्फ आपको पैसा बनाना ही नहीं सिखाती बल्कि जीवन शैली और सोच को भी बड़ा बनाने का मौका देती है| बैंकाक और पटाया टूर आपको बन्धनों से मुक्त होकर सोचने और अपने सपनो को नए मुकाम देने का मौका देता है| आजादी का एहसास, सामान्य लोगो से ऊपर की ज़िन्दगी ज़ीने की हकीकत, अपने परिवार को बेहतर ज़िन्दगी देने का बड़ा सपना, अपने आप पर ज्यादा भरोसा और नेटवर्क मार्केटिंग की असली ताकत को महसूस करने शक्ति देता है, इसलिए हिंदुस्तान की हर कंपनी बैंकाक और पटाया टूर अपने रिवॉर्ड प्रोग्राम मैं ज़रूर रखती है|
Tripgate.in नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों के लिए विशेष रूप से ट्रेवल का कार्य करती है और नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों को टूर पर किन चीजो को शामिल करना चाहिए और क्यों इस कंपनी से बेहतर कोई और ट्रेवल कंपनी नहीं जानती अगर आपको अपनी टीम को आसमान की बुलंदियों पर पहुचने देखने चाहते है तो बैंकाक और पटाया टूर को अपनी कंपनी मैं अचीव करने प्रयास करे और मेरी सलाह है आप अपनी कंपनी को Tripgate.in की नेटवर्क मार्केटिंग स्पेशलिस्ट ट्रेवल सर्विस के विषय मैं जरुर सलाह दे |
अपने और टीम के मनोबल को बढ़ाये रखने के लिए थाईलैंड ट्रिप (Thailand Tour for Direct Selling) को एक मजबूत हथियार के रूप मैं इस्तेमाल करे ज्यादा से ज्यादा लोगो को इसको अपनी टीम मैं अचीव करने के लिए प्रेरित करे और देखिये आपकी टीम मैं रातो रात तेज़ी से बढ़ोतरी होने लगेगी टीम एक होकर अगले ट्रिप के लिए इंतज़ार करेगी और आपका पेआउट चेक ऊपर की और लगातार छलांग लगता चला जायेगा|