Site icon MLM Story In Hindi | Network Marketing Success Stories Hindi

MLM में सफलता का अचूक मंत्र

direct selling success secret formula

Direct Selling Success Formula by Arun Aggarwal Sure shot success in MLM Business

MLM में सफलता का अचूक मंत्र : आज भारत में डायरेक्ट सेल्लिंग (Direct Selling) एम् एल एम् (MLM) या मल्टीलेवल मार्केटिंग (Multi Level Marketing) शुरू हुए 20 वर्ष के आस पास हो चुके है और लाखो लोग इसके साथ जुड़े है और सफल होने के लिए प्रयास रत है, लेकिन सालो नेटवर्क मार्केटिंग (Network Marketing) में बिताने के बाद भी लाखो लोग इसमे सफल नही हो पाए उनके लिए में सफलता का मंत्र पेश कर रहा हूँ यह मंत्र या फार्मूला मेरी सालो की नेटवर्क मार्केटिंग की रिसर्च के बाद निकल कर आया है और मुझे यकीन है आप के सफल होने में मदद करेगा:

अपना लक्ष्य जाने : डायरेक्ट सेल्लिंग (Direct Selling India) में जुड़ने से पहले अपना लक्ष्य जाने, जहाँ तक डायरेक्ट मार्केटिंग को में समझ पाया हूँ इसमे आने और काम करने वाले ज्यादातर लोग कर्ज़दार होते है जो किसी न किसी वजह से अपनी नौकरी या व्यापार में दबाव मैं होते है और पूंजी समाप्त हो जाने या आर्थिक हालात बिगड़ जाने की सूरत में नेटवर्क मर्केटिंग चुनते है क्योकि इसमे न के बराबर पूंजी लगाकर आपको न सिर्फ आपके पुराने कर्ज़ से मुक्ति दिल सकता है अपितु एक अच्छा जीवन भी दे सकता है

अगर आपके कर्ज़ का बोझ ज्यादा है और आपको उससे अति शीघ्रता के साथ उतारने का दबाव है तो आपको तेज़ी से आमदनी देने वाले नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को जॉइन करके तेज़ी से आमदनी करनी की जरूरत है ऐसी अवस्था में आपको बाइनरी प्लान (Direct Selling Binary Plan), ऑस्ट्रेलियाई बाइनरी प्लान (MLM Australian Binary Plan) के तहत काम करने वाली डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी (Direct Selling Top Companies) को अपनाना चाहिए इसमे आपको आमदनी ज्यादा कम समय में कमाने का अवसर ज्यादा होते है परन्तु इस प्लान पर काम करने वाली कंपनियों की उम्र ज्यादा नही होती और जल्द किसी न किसी कारण से बन्द हो जाती है|

अगर आपको नेटवर्क मार्केटिंग (Network Marketing India) से एक स्थायित्व के साथ रेगुलर आमदनी चाहिए तो आपको जनरेशन प्लान यानी प्रोडक्ट सेल्लिंग प्लान पर काम करने वाली कंपनी को चुनना चाहिए इसमे शुरू में तो आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी पर जब आपका एक अच्छा नेटवर्क खड़ा हो जाएगा तो आप जिंदगी भर और आपके बाद आपके परिवार के सदस्य भी इस मेहनत का फल भोगेंगे|

सही कंपनी का चुनाव: सफल होने में सही कंपनी का चुनाव एक और मत्त्वपूर्ण कड़ी है जिस कंपनी को आप आपने करियर के रूप में ले रहे है वो सही है या नही इसका फैसला कैसे होगा कुछ निम्न बातो पर ध्यान देंगे तो आप अपने आप को सही कंपनी में पाएंगे:

मैनेजमेंट : सबसे मत्वपूर्ण चीज़ जो किसी कंपनी को बाद बनाती है वो उसकी मैनेजमेंट में बैठे हुए लोग और नेटवर्क मार्केटिंग में उनकी दक्षता अगर आपकी कमपनी की मैनेजमेंट को डायरेक्ट सेल्लिंग का अनुभव है तो ज्यादा चांस है आपकी कंपनी एक मील का पत्थर साबित हो| अनुभवहीन मैनेजमेंट जिसको मल्टीलेवल मार्केटिंग का पता न हो और इस व्यापार में किसी के कहने से आ गयी हो ऐसी कंपनी कभी सफल नही होती|

ओनर : जो व्यक्ति डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी (Top MLM Companies) का असली मालिक या ऑनर है अगर वो व्यक्ति डायरेक्ट मार्केटिंग में सीधे तोर पर खुद इसमे नही अपनी सहभागिता नही निभा रहा और उसके पक्ष की सहभागिता कोई और निभा रहा है ऐसी कंपनी कभी कामयाब नही होती|

प्रॉडक्ट: आपकी सफलता के अंदर डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी (Direct Selling Companies India) द्वारा बेची जाने वाले उत्पाद और सेवाओ का प्रमुख योगदान है सिर्फ मार्केटिंग प्लान किसी कंपनी का अच्छा या ज्यादा आमदनी वाला है और प्रोडक्ट या उत्पाद कुछ खास नही ऐसी कंपनी के सफल होने की संभावनाएं नही है| इसलिए कंपनी के प्रोडक्ट्स, उपयोगिता और भविष्य की व्यापारिक संभावनाएं महत्वपूर्ण है इन्हें नज़रअंदाज़ नही करे| आसान भाषा में समझ लीजिये की लोग अगर उत्पाद के लिए ही कंपनी के साथ जुड़े चाहे उन्हें उसमे आमदनी का लालच न भी हो तो आप सही प्रोडक्ट्स या उत्पादों के साथ है और आपकी सफलता निश्चित है|

टीम लीडर : सफल होने के लिए सही मार्गदर्शक या टीम लीडर का होना भी महत्वपूर्ण है आपके ऊपर जुड़े हुए लोग और उनका नेटवर्क मार्केटिंग कौशल आपकी सफल होने की सम्भावना को के गुना बढ़ा देते है, हो सकता है आपका स्पांसर नेटवर्क मार्केटिंग में नया हो परन्तु ऊपर जुड़े लोगो में ऐसे व्यक्ति से डायरेक्ट संपर्क में रहे जो उस कंपनी में सफल हो और उसके कहे अनुसार अपने व्यापार को आगे बढ़ाये आपको निश्चित सफलता मिलेगी|

लीडर बने: सफल होने के लिए आपको अपने आप को आत्मनिर्भर बनना होगा जैसे आप खुद मीटिंग्स करे, प्लान प्रेजेंटेशन खुद करे अपने नीचे जुड़े लोगो की मीटिंग्स खुद करे और जल्द से जल्द स्पीकर बने और कंपनी की स्टेज संभाले| जो लोग नेटवर्क मार्केटिंग की स्टेज पर जाकर अपनी कंपनी के उत्पाद या प्लान को बताना शुरू कर देते है उन्हें कामयाब होने से कोई नही रोक सकता और जो लोग दर्शक बन कर ताली बजाते है वो लोग कुछ खास हासिल न कर पाने की वजह से इस व्यापार को छोड़ जाते है|

फोकस करे: इस व्यापार में अपने फोकस को कभी बदलने न दे क्योकि अगर आप सही कंपनी सही प्रोडक्ट और सही मैनेजमेंट वाली कंपनी में है तो भले थोड़ी देर लगे पर आप सफल ज़रूर होंगे| रोज मल्टीलेवल में नित नई कंपनियो का प्रवेश हो रहा है और रोजाना आपके पास ढेरो ऑफर और योजनाए आएंगी पर आप अपने काम और टीम पर फोकस करे न की नित नई आने वाली कंपनियो की तरफ ध्यान दे| इसके लिए में एक मुहावरा इस्तेमाल करता हों अपनी टीम को समझने के लिए

” फोकस हटा मुनाफा घटा”

राजनीति से परे रहे: मैन काफी लोगो को देखा है जो बिना मतलब कंपनी की मैनेजमेंट या अधिकारियो से लगातार बिना मतलब संपर्क बनाये रहते है इससे लोग कंपनी और अधिकारियो के बईच की राजनीति में पड़े रहते है और अपनी सेल्स को बढ़ाने की बजाए फालतू के कामो में अपना बहुमूल्य समय और ऊर्जा नस्ट कर देते है जबकि मल्टीलेवल में आपको पैसा सेल्स ज्यादा करने से मिलता है न की किसी ऑनर या अधिकारी की चापलूसी करने है | ऐसे लोग हमेशा कंपनी के टारगेट पर रहते है और कंपनी से टर्मिनेट होने वाले 99% प्रतिशत लोग वही होते है जो कंपनी के लोगो के सबसे ज्यादा करीब रहने की कोशिश करते है | में हमेशा सलाह देता हो जितना हो सके उतना कम से कम संपर्क साधे सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही अधिकारियों से मिले|

अगर आप डायरेक्ट सेलिंग कंसलटेंट (Direct Selling Consultant)/ नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी (Direct Selling Company)बनाने मैं इछुक है तो आप नेटवर्क मार्केटिंग कंसलटेंट श्री अरुण अग्रवाल से संपर्क +91 9811190082 पर संपर्क कर सकते है या वेबसाइट vistaneotech.com आपकी नेटवर्क मार्केटिंग से सम्बंधित लीगल और व्यापारिक किसी भी विषय के ऊपर पूरी जानकारी और मदद की जाएगी|

दिल्ली की रहने वाली अनीता शर्मा ने 18 जनवरी 2021 में घर में बैठे बैठे Doge Coin (2 रुपये प्रति coin) में लगाए 1 लाख रूपये लगाए 70 दिन बाद उनकी रकम हो गयी 24 लाख रूपये, घर बैठे कमाए 2 महीने में 23 लाख रूपये |आज ही अपना फ्री क्रिप्टो ट्रेडिंग अकाउंट खोल करे छोटी रकम से शुरुवात करिये और जुड़िये बिटकॉइन की क्रांति के साथ 
Click Here To Open Your Free Account

Exit mobile version