परन्तु में यह जानने के लिए में उत्सुक था की अमरीका में इस सोच का जन्म कैसे हुआ और तब जाकर मुझे इसका उत्तर एक किताब में मिला वो किताब थी मरीन इन्शुरन्स की शुरुवात की कहानी वही से जुड़े है नेटवर्क मार्केटिंग के शुरुवाती दौर के तार|
आपको यह जान कर हैरानी होगी की नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुवात अमरीका में नही, बल्कि यही भारत में हुई थी वाकया बड़ा अचंबित करने वाला है पर सच है|
नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुवात भारत से हुई थी| भारत एम एल एम (MLM Business) का जन्मस्थान है |
इस परेशानी को देखते हुए मरीन इन्शुरन्स नाम एक सहकारी योजना बनाई गयी जिसमे नाव का इन्शुरन्स का प्रस्ताव था की सब मिलकर कुछ थोड़ा थोड़ा पैसा देंगे और जिस भी किसी मछवारे की नाव को नुकसान होगा यह पैसा उससे देकर नई नाव या मरमत के लिए दिया जाएगा|
परन्तु शुरुवात में थोड़ा पैसा भी देने के लिए बहुत ही काम लोग तैयार हुए बाकी लोग आमदनी काम होने का तर्क देकर इस स्कीम में शामिल होने से बचने लगे फिर इसमें समिति में एक रेफरल सिस्टम यानी नेटवर्क मार्केटिंग को जोड़ा गया|
जिसके मुताबिक लोगो को समिति में इन्शुरन्स करवाने वाले मछुवारो को इन्शुरन्स अपनी नाव का फ्री मिलेगा यह तरीका सबको बहुत पसंद आया और देखते ही देखते इस माध्यम से ज्यादातर मछुवारे इस मरीन इन्शुरन्स से जुड़ गए और देखते ही देखते पूरे देश में यह समिति मछुवारों को इन्शुरन्स इसी माध्यम से देने लगी|